Adhik Maas 2023 Kab Se Kab Tak: अधिक मास 2023 कब से कब तक | Adhik Maas 2023 Start End Date | Boldsky

2023-07-17 243

अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक है. 17 अगस्त से सावन का शुक्ल पक्ष शुरू होगा. इस माह में भगवान शंकर और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से लाभ मिलेगा. अधिक मास में शालीग्राम भगवान की उपासना से भी विशेष लाभ मिलता है. इसलिए हर दिन शालीग्राम भगवान के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.अधिक मास में श्रीमद्भागवत गीता के 14वें अध्याय का नियमित रूप से पाठ करें. माना जाता है कि ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में उत्पन्न हो रही परेशानियां दूर हो जाती है.

Adhik Maas is from 18th July to 16th August. The Shukla Paksha of Sawan will start from 17th August. Worshiping Lord Shankar and Lord Vishnu in this month will give benefits. There is also special benefit from worshiping Shaligram God in more months. That's why light a lamp of ghee in front of Shaligram God every day. It is believed that by doing this the seeker gets unbroken good fortune. Recite the 14th chapter of Shrimad Bhagwat Gita regularly in Adhikamas. It is believed that by doing this, the problems arising in the workplace go away.

#AdhikMaas2023
~HT.98~PR.111~ED.117~